दाऊदी बोहरा समुदाय के उत्तराधिकारी कौन? फक्रुद्दीन के जवाब पर हाई कोर्ट में सुनवाई शुरु

फक्रुद्दीन ने शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में जवाब दायर किया था की वो बोहरा समुदाय के प्रमुख है और उन्हे ही सय्यदना के तौर पर घोषित किया जाए।

दाऊदी बोहरा समुदाय के उत्तराधिकारी कौन? फक्रुद्दीन के जवाब पर हाई कोर्ट में सुनवाई शुरु
SHARES

दाउदी बोहरा समुदाय का अगला उत्तराधिकारी कौन होगा , इस मामले की सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट में शुरु हो गई है। फक्रुद्दीन ने शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में जवाब दायर किया था की वो बोहरा समुदाय के प्रमुख है और उन्हे ही सय्यदना के तौर पर घोषित किया जाए। बोहरा समुदाय के 53वें सय्यदना के लिए शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में इसको लेकर सुनवाई शुरु हो गई है।

कुतबुद्दीन ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
2014 में 102 साल के बोहरी समुदाय के अध्यात्मिक गुरु सय्यदना मोहम्मद बुऱ्हानुद्दीन की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद बुऱ्हानुद्दीन के दूसरे बेटे मुफाद्दल सैफुद्दीन को बोहरी समुदाय का सय्यदना घोषित किया गया था। बुऱ्हानुद्दीन के भाई खुजैमा कुतबुद्दी ने इस पद पर अपना हक जताते हुए कोर्ट की ओर रुख किया।

कुतबुद्दीन के मृत्यु के बाद फक्रुद्दीन का नाम
2016 में कुतबुद्दीन की मृत्यु हो गई। कुतबुद्दीन की मौत के बाद उनके लड़के फक्रुद्दीन के नाम पर कोर्ट ने मामले को आगे बढ़ाने की इजाजत दे दी।फक्रुद्दीन ने दावा किया है की उनके पिता ने उनके मरने के पहले उन्हे 'सय्यदना 'घोषित किया था फक्रुद्दीन ने दावा किया है की वो बोहरा समाज के 53वें दाई अल-मुतलाक (अध्यात्मिक गुरु) है। शुक्रवार को न्यायाधीश गौतमी पटेल ने फक्रुद्दीन के जबाब को लिखना शुरु किया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें