सब्जी की दूकान पर पड़ा डाका, सभी सब्जी छोड़ टमाटर ले उड़े चोर


सब्जी की दूकान पर पड़ा डाका, सभी सब्जी छोड़ टमाटर ले उड़े चोर
SHARES

महंगे होते टमाटरों की मांग इस कदर बढ़ी है कि अब सोने−चांदी और पैसो की तरह टमाटर भी चोरी होने लगे हैं, जी हाँ! आपको सुनकर भले ही हैरानी हो लेकिन बात है सौ फीसदी सत्य। मामला दहिसर का है, जहां चोरो ने एक सब्जी की दूकान पर डाका डाल दिया। चोरो ने अन्य सब्जियां छोड़ टमाटर पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने कुल 300 किलो टमाटर की चोरी की। अब पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की छान बीन में जुट गई है।

सब्जी विक्रेता श्यामलाल राय के अनुसार वह नासिक से सभी प्रकार की सब्जी खरीद कर मंगलवार देर रात अपनी दुकान पर पहुंचा। टेम्पो से माल खाली कर वह अपने घर चला गया। जब सुबह वह आया तो टमाटर के सभी बोरियां गायब थीं। अचरज की बात यह है कि चोरो ने और सब्जियों को हाथ तक नहीं लगाया।

राय ने बताया कि यह अपनी तरह का पहला वाकया है। इसके पहले इस तरह की घटना कभी नहीं हुई थी। वे आगे कहते हैं कि अगर उन्हें चोरी का जरा भी भान होती तो वे अपनी दूकान के अंदर माल रखते ना की बाहर। राय बताते है कि इसके पहले भी वे अपना माल दूकान के बाहर रख कर ही जाते थे लेकिन चोरी कभी नहीं होती थी।

दहिसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष सावंत ने बताया कि आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। सावंत के अनुसार टमाटर चोरी करने के लिए आरोपी ने टेम्पो का इस्तेमाल किया है जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तार नही हुई है।

गौरतलब है कि टमाटर का भाव इस समय 100 रुपये किलो है, जाहिर है कि महंगे टमाटर की चोरी कर चोर मोटी रकम कमाना चाहता होगा।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें