दुकान तोड़कर तीन लाख के मोबाईल हुए चोरी !


दुकान तोड़कर तीन लाख के मोबाईल हुए चोरी !
SHARES

मुंबई से सटे पालघर जिले के नालासोपारा में चोरी की वारदात बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामले में घटना नालासोपारा के पेल्हार फाटा स्थित अंश मोबाइल सेंटर की है। 20 जुलाई की रात को चोरों ने इस मोबाइल की दूकान को लूट लिया, हालांकि यह सारी वारदात दूकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अब पुलिस इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों कि तलाश में जुट गयी है।

सीसीटीवी की फुटेज के अनुसार वीडियो में 20 जुलाई कि रात एक चोर दूकान का पतरा (छत) तोड़कर दूकान के अंदर दाखिल होता है। चोर ने अपने मुहं पर कपड़ा बांध रखा जिससे कोई उसे पहचान न पाए। फिर वो दूकान में रखे मोबाइल फ़ोन को छत के ऊपर बैठे अपने साथी को बढ़ाता है। कुछ ही घंटे में ये चोर दूकान से लाखों का माल लेकर चंपत हो जाते है।

जब सुबह दूकान के मालिक सनी शर्मा ने अपना दूकान खोला तो उन्हें समझने में जरा सी भी देर नहीं लगा कि उनके दूकान में चोरी हुई है। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हई तस्वीर की मदद से चोर की तलाश में जुट गई है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें