हज के नाम पर ट्रेवल एजेंट करोड़ो लेकर हुआ फरार


हज के नाम पर ट्रेवल एजेंट करोड़ो लेकर हुआ फरार
SHARES

मुंबई के क़ुरार में हज के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मालाड पूर्व के पठानवाड़ी में हाजी शाकिर लोधा और उसकी पत्नी यास्मिन लोधा अल तैयबा नाम से एक ट्रेवल्स एजेंसी खोली थी। इन दोनों ने हज और उमरा के नाम पर कई लोगों से 2 लाख रूपए से लेकर साढ़े 3 लाख रुपए तक लिए थे, और पैसे लेकर फरार हो गए। पीड़ितों की माने तो इन्होने लगभग 50 लोगों से पैसे लिए थे, जिसकी रकम 1 करोड़ से अधिक हो सकती है।

यह भी पढ़े : ठगी करनेवाला शख्स गिरफ्तार

स्थानीय लोगों का कहना है कि पैसा लेकर भागने वाले लोधा का घर और आफिस दोनो रेंट पर है। इस ठगी से करीब 50 लोग निराश हो गए क्योंकि यह लोग हज पर जाने की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन अब 2017 की वेटिंग लिस्ट खत्म हो जाने से काफी निराश हो गए हैं।

यह भी पढ़े : ट्रैवल कंपनी की ठगी।

वही इस मामले में क़ुरार पुलिस ने धोखा धड़ी का मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी शाकिर लोधा को तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लोधा को गिरफ्तार करके शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां उसे कोर्ट ने 28 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश सुनाया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।         

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें