ऑफिस में घुस कर बीएमसी अधिकारी के साथ की मारपीट, दो गिरफ्तार


ऑफिस में घुस कर बीएमसी अधिकारी के साथ की मारपीट, दो गिरफ्तार
SHARES

बीएमसी के सहायक अभियंता के साथ मारपीट करने पर अग्रीपाड़ा पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। मामला किसी निर्माण कार्य से जुड़ा हुआ बताया जाता है।

जानकारी के अनुसार सतीश मालेकर भायखला के ई-वार्ड ऑफिस सहायक अभियंता के रूप में कार्यरत हैं। सतीश मालेकर ने बताया कि मैंने अपने वॉर्ड में लगभग सारे अवैध काम बंद करवा दिए हैं जिससे कई लोग मुझसे नाराज हैं। मेरे वॉर्ड के डिमटिमकर रोड पर सय्यद मंजिल नामकी बिल्डिंग को हाल ही में एक विकासक द्वारा ख़रीदा गया। मालेकर ने आगे बताया कि वह विकासक जल्द से जल्द बिल्डिंग खाली करवाने का दबाव मुझ पर डाल रहा था ताकि वह निर्माण कार्य शुरू करवा सकें।

यह भी पढ़े : शिवसैनिक ने मनपा अधिकारी को पीटा

मालेकर के अनुसार जब उन्होंने रिकॉर्ड में उस बिल्डिंग का स्टेटस चेक किया तो उन्हें पता चला कि यह बिल्डिंग उपकर की श्रेणी में आती है। इस इमारत पर बीएमसी का कोई अधिकार नहीं होता यह म्हाडा के अंतर्गत आती है। मालेकर ने बताया कि उन्होंने यह सारी बात विकासक को बताई लेकिन विकासाक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था।

घटना वाले दिन को लेकर मालेकर ने बताया कि 11 तारीख को जब वे अपने ऑफिस में थे, तभी दोपहर के समय दो लोग जबरन उनके केबिन में घुस आएं और उनके साथ बहस करने लगे। और बहस के दौरान ही उनके साथ धक्का मुक्की भी की। आखिरकार मालेकर ने 100 नंबर डायल कर पुलिस से मदद मांगी। मौके पर अग्रीपाड़ा पुलिस ने पहुंच कर दोनों आरोपियों मुश्ताक सय्यद और सेहबाज सय्यद को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों ने पुलीस को बताया कि निर्माण के एवज में मालेकर उनसे दो लाख रूपये मांग रहे थे।

यह भी पढ़े : बीएमसी अधिकारी पर हमला

दोनों के बयान के मद्देनजर जब पुलिस ने ऑफिस में लगे सीसीटीवी की जांच की तो दोंनो की कारगुजारी सामने आ गयी। अंत में पुलिस ने इन दोनों को सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और सरकारी आदमी के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें