कोविड सेंटर में भर्ती महिला मरीज से दो बार रेप, गार्ड गिरफ्तार

महिला ने अपने पति को इस घटना के बारे में बताया। लेकिन पति ने उसका साथ देने के बजाय उसे तलाक (divorce) दे दिया और बेटी को अपने साथ लेकर चला गया।

कोविड सेंटर में भर्ती महिला मरीज से दो बार रेप, गार्ड गिरफ्तार
SHARES

जहां एक तरफ आम लोग कोरोना (Covid-19) जैसी जानलेवा महामारी के ख़ौफ में जी रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ बेहद ही गंदी मानसिकता के लोग हैं जो कोरोना महिला मरीजों की अस्मत के साथ खिलवाड़ कर लोगों को और ख़ौफ में जीने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से पीड़ित 20 वर्षीय महिला के साथ दो बार कोविड सेंटर के गार्ड ने दुष्कर्म (rape with covid-19 patient) किया। महिला को कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) आने के बाद उसे कोविड सेंटर (covid center) में दाखिल कराया गया था। यह घटना मुंबई के करीब स्थित मीरा रोड (mira road) की है। हालांकि यह घटना जून महीने की है, लेकिन ठीक होने के बाद महिला ने अब आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

मीरा रोड के नवघर पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी के मुताबिक, मीरा रोड के कोविड केयर सेंटर (Covid care center) में एक 20 वर्षीय महिला मरीज के साथ रेप (rape) के आरोप में 27 वर्षीय सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है। यह वारदात जून में हुई थी, लेकिन महिला ने शनिवार को पुलिस स्टेशन आकर शिकायत दर्ज कराई है।

दर्ज शिकायत के मुताबिक, पीड़ित महिला मरीज और उसकी 10 महीने की बेटी को मई महीने में कोरोना पॉज़िटिव (Covid positive) आने के बाद दोनों को मीरा रोड के कोविड सेंटर में दाखिल किया गया था। आरोप है कि इस सेंटर के गार्ड ने महिला के साथ दो बार रेप किया और किसी को बताने पर उसकी 10 महीने की बच्ची को जान से मार देने की धमकी भी दी।

हालांकि उस समय महिला चुप रही, लेकिन जब वह अपनी बेटी के साथ ठीक होकर अपने घर आई तो उसने अपने पति को इस घटना के बारे में बताया। लेकिन पति ने उसका साथ देने के बजाय उसे तलाक (divorce) दे दिया और बेटी को अपने साथ लेकर चला गया।

इसके बाद, पीड़िता के परिवार वालों ने एक सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से मीरा भायंदर की महापौर ज्योत्सना हसनले और मीरा भायंदर के कमिश्नर डॉ. विजय राठौड़ को इस घटना के बारे में जानकारी दी। और इस बात की शिकायत नवघर पुलिस से भी की गई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर, गार्ड को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है और रविवार को ठाणे अदालत में पेश किया गया। उसे 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

यह मामला राजनीति के गलियारे में भी छाया रहा। इस मामले को खुद संज्ञान में लेते हुए राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख (anil deshmukh) ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि, 'ऐसे मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'

गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि,"ठाणे पुलिस इस मामले को तुरंत देखे। नीलम जी पुलिस इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करेगी। महिलाओं के खिलाफ होने वाली कोई भी वारदात बर्दाश्त नहीं की जाएगी।'

विधान परिषद में उपसभापति नीलम गोरहे भी इस घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें