बिक गयी दाऊद की अमीना बिल्डिंग, 351 करोड़ में ख़रीदा एसबीएटी ने


बिक गयी दाऊद की अमीना बिल्डिंग, 351 करोड़ में ख़रीदा एसबीएटी ने
SHARES

भगौड़ा अंडरवर्ल्‍ड डॉन और मुंबई बम ब्लास्ट मुख्‍य आरोपी दाऊद इब्राहिम की मुंबई में स्थित संपत्तियों की नीलामी गुरूवार को बार फिर से हुई। इस नीलामी में फिर से सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्‍ट (एसबीएटी) ने 3.51 करोड़ रूपये की सबसे ऊंची बोली लगा कर दाऊद की अमीना मेंशन बिल्डिंग को अपने नाम कर लिया। ख़ास बात यह रही कि इस नीलामी में कई लोगों ने हिस्सा लिया था।

एसबीएटी ने लगाई सबसे ऊँची बोली 

दक्षिण मुंबई के पाकमोडिया स्ट्रीट में स्थित अमीना मेंशन बिल्डिंग 40000 वर्ग फीट की चार मंजिला इमारत है। यह बिल्डिंग दाऊद इब्राहिम की है। इस बिल्डिग के लिए कुल 25 लोगों ने बोली लगाई थी। जिसमें एसबीएटी ने बाजी मार कर इसे अपने नाम किया। 

पिछली बार भी एसबीएटी ने ही लिया था सम्पत्ति

आपको बता दें कि इसके पहले केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने स्मगलर और फॉरेन एक्सचेंज एक्ट के तहत दाऊद की कुल नौ संपत्ति को सीज किया गया था। इसमें आतंकी दाउद इब्राहिम की तीन रौनक अफरोज होटल, डाम्बरवाला बिल्डिंग और शबनम गेस्ट हाउस जैसी संपत्तियां भी शामिल थीं।

साल 14 नवंबर 2017 को चर्चगेट के इंडियन मर्चेंट चैंबर में होने वाली इस नीलामी में भी दाऊद की संपत्तियों को सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने 11.5 करोड़ रुपए में खरीदा। इन सपत्तियों में शामिल रौनक अफरोज होटल को 4.53 करोड़ रुपए, डांबरवाला बिल्डिंग को 3.53 करोड़ रुपए तो शबनम गेस्ट हाउस को 3.52 करोड़ रुपए में ख़रीदा गया था। नवंबर की तरह इस बार भी इन संपत्तियों को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लिफाफेबंद आदेवन आए हुए थे।

खत्म हो गया है दाऊद का डर 

वित्त मंत्रालय द्वारा के एक अधिकारी ने कहा कि पहले दाऊद के डर से उसकी संपत्तियों को कोई नहीं खरीदता था, लेकिन अब यह भय लोगों में नहीं है। संपत्तियों की बेधड़क नीलामी भी हो रही है और नीलामी में हिस्सा भी ले रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले ऑल इंडिया हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणी ने एक नीलामी के तहत 32 हजार में दाऊद की कार खरीद कर उसमें आग लगा दी थी। इसके बाद उनकी हत्या की आशंका को लेकर उन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें