अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी को हुआ कोरोना?


अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी को हुआ कोरोना?
SHARES

भारत मे आज सुबह से ही मीडिया में यह खबरें चल रही है कि भगौड़े अंडरवर्ल्ड डॉन और मुंबई में 93 सीरियल बम ब्लास्ट (mumbai serial bomb blast) का आरोपी दाऊद इब्राबिम (dawood ibrahim) और उसकी पत्नी महजबीं को कोरोना वायरस (Coronavirus) ने जकड़ लिया है। और दोनों पाकिस्तान के एक आर्मी हॉस्पिटल ने एडमिट हैं। जबकि इस बात की पुष्टि न तो मुंबई पुलीस (mumbai police) ने की और न ही किसी भारतीय खुफिया एजेंसी ने। अब दाऊद इब्राहिम के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों को उसके भाई अनीस इब्राहिम (anusar ibrahim) ने खारिज किया है। अनीस ने कहा कि, दाऊद और उनकी पत्नी इस महामारी से संक्रमित नहीं हैं। 

इससे पहले खबर आई थी कि, दाऊद और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव (under world don dawood ibrahim suffring Covid-19) पाए गए हैं। दोनों के कराची के आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया था। साथ ही यह भी कहा गया था कि, दाऊद के पर्सनल स्टाफ और गार्ड्स को भी क्वारंटाइन किया गया है।

लेकिन इस खबर के आने के बाद दाऊद के भाई ने इसका खंडन किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम अनीस ने कहा, भाई और भाभी अच्छे हैं। किसी का कोरोना नहीं है। परिवार का कोई भी सदस्य अस्पताल में भर्ती नहीं है।

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ भारतीय जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि, दाऊद को कोरोना होने की कोई भी खबर उनके पास नहीं है, इस बात की जानकारी उन्हें मीडिया से पता चली।

आपको बता दें कि पाकिस्तान में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। अब तक वहां 80 हजार से अधिक कोरोना के केस सामने आ चुके हैं जबकि 1500 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। पाकिस्तान का सिंध प्रांत सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें