अंडरवर्ल्ड डॉन टाइगर मेमन का भाई यूसुफ मेमन की नासिक जेल में मौत, मुंबई सीरियल ब्लास्ट में था शामिल


अंडरवर्ल्ड डॉन टाइगर मेमन का भाई यूसुफ मेमन की नासिक जेल में मौत, मुंबई सीरियल ब्लास्ट में था शामिल
SHARES


मुंबई बम कांड के दोषी अंडरवर्ल्ड डॉन टाइगर मेमन (underworld don tiger memon) के भाई यूसुफ मेमन (yusuf memon) की शुक्रवार को नासिक सेंट्रल जेल (nasik central jail) में मौत हो गई है। मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन कयास हार्ट अटैक के आने के लगाए जा रहे हैं। युसूफ भी 1993 मुंबई बम ब्लास्ट (1993 mumbai serial bomb blast case) केस में उम्र कैद की सजा काट रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसकी डेड बॉडी को धुले पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। 

मेमन परिवार पर आरोप था कि, साल 1993 सीरियल ब्लास्ट की जो साजिश रची गई थी वह मेमन परिवार के घर पर ही रची गई थी।

गौरतलब है कि, टाइगर मेमन सहित यूसुफ मेमन, याकूब मेमन और ईसा मेमन यानी कुल मिलाकर परिवार के 4 लोग मुंबई बम कांड में दोषी ठहराए गए थे। इनमें से याकूब मेमन को नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दे दी गई है। और कुछ साल पहले याकूब के भाई सुलेमान मेमन को सबूत के अभाव में जमानत मिली है। याकूब के सगे भाई ईसा और युसूफ नासिक जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे थे। जबकि टाइगर और अयूब मेमन अभी भी फरार हैं, बताया जाता है कि इन्हें पाकिस्तान ने पनाह जे रखी है। तो वहीं याकूब की भाभी रुबीना (सुलेमान की पत्नी) पुणे जेल में बंद हैं। रुबीना भी सबूत के अभाव में जमानत पर छूट चुकी हैं।

बताया जाता है कि ईशा अभी भी ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहा है और स्वास्थ्य कारणों से उसे 13 साल की सजा के बाद 2008 में जेल से जमानत पर रिहा किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सबके पिता अब्दुल रज्जाक और मां हनीफा भी बम धमाके के आरोपी रहे हैं। बाद में दोनों जमानत पर छूट गए। हालांकि साल 2001 में 73 साल की उम्र में रज्जाक की मौत हो गई। रज्जाक को ही टाइगर कहा जाता था। यह नाम नवाब पटौदी (टाइगर पटौदी) से प्रेरित होकर रखा था। जबकि मां हनीफा अभी जीवित है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें