'चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज' पुस्तक का प्रकाशन


'चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज' पुस्तक का प्रकाशन
SHARES

सीएसटी - बच्चों के संरक्षण और लैंगिक अपराध (पोस्को) एक्ट 2012 की जानकारी देने के लिए मराठी भाषा में पुस्तक प्रकाशित की गई है। फोरम अगेन्स्ट चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लाइटेशन व इंटरनेशनल जस्टिस मिशन के सहयोग से 'चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज' नाम की पुस्तक का मराठी भाषा में मंगलवार को मुंबई प्रेस क्लब में अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी के हाथों प्रकाशन किया गया। इस पुस्तक की लेखिका विद्या आपटे हैं। प्रकाशन के मौके पर पुलिस उपायुक्त प्रवीण कुमार पाटील, मैकवन, अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी, लेखिका विद्या आपटे, डॉ.नयना आठले महिला व बालक विभाग के उपायुक्त डीवी देसावले उपस्थित थे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें