माल्या मैटर : सीबीआई ने लंदन कोर्ट में जमा कराया आर्थर रोड जेल का वीडियो


माल्या मैटर : सीबीआई ने लंदन कोर्ट में जमा कराया आर्थर रोड जेल का वीडियो
SHARES

बैंक कर्ज मामले भारत के भगौड़े विजय माल्या मामले में सीबीआई ने मुंबई की आर्थर रोड जेल का वीडियो बनाकर लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट को सौंपा दिया है। दरअसल विजय माल्या ने कोर्ट से कहा था कि जेल की स्थिति ठीक नहीं है इसीलिए उसे भारत न भेजा जाए, जिसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को आर्थर रोड जेल का वीडियो फुटेज जमा कराने का आदेश दिया था।

सीबीआई की तरफ से लंदन की कोर्ट में जो वीडियो जमा कराया गया है वह 8 मिनट का है। साथ ही इस वीडियो में आर्थर रोड जेल की उसी 12 नंबर बैरक का वीडियो दिखाया गया है, जहां माल्या को रखना हैं। यही नहीं वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि बैरक में काफी रोशनी की भी व्यवस्था है और माल्या उसमें आराम से टहल सकते हैं।

इस बैरक में नहाने की व्यवस्था के साथ अलग से टॉयलेट है, मनोरंजन के लिए एक टीवी भी लगाया गया है। जेल में माल्या को साफ बिस्तर, कंबल और तकिया भी दिया जाएगा और उन्हें लाइब्रेरी की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस बैरक में सीसीटीवी लगे होंगे और 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

गौरतलब हैं कि माल्या बीते साल अप्रैल से जमानत पर चल रहे हैं। उन पर बैंक के 9 हजार करोड़ रुपए के कर्ज लेकर भागने का आरोप हैं.


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें