पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, उसके बाद दिल दहला देने वाला मंजर आया सामने


पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, उसके बाद दिल दहला देने वाला मंजर आया सामने
SHARES

मुंबई के चारकोप पुलिस ने एक ऐसी साजिश का पर्दाफाश किया है जिसमें कलियुगी पत्नी ने साजिश रचते हुए अपने पति की हत्या कर दी। इस काम में उसका साथ दिया उसकी बहन ने और बहन के बॉयफ्रेंड ने। यही नहीं हत्या के बाद पत्नी ने पति की गुमनामी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी।


जोन 11 के पुलिस उपायुक्त विक्रम देशमाने ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई चारकोप आकाश गंगा सोसाइटी सेक्टर नंबर 6 कांदिवली पश्चिम की रहने वाली पत्नी आशा प्रकाश वानखेड़े(60) ने अपने पति प्रकाश वानखेड़े के गायब होने की खबर एक साल पहले चारकोप में 27 अप्रैल 2016 को दर्ज करायी थी। पुलिस को पति की गुमनामी की जांच करते हुए करीब एक साल बीत गया था। लेकिन पुलिस को कहीं से कोई सुराग नहीं मिल रहा था।


अहमद नगर पुलिस को 12 अप्रैल 2016 को एक डेड बॉडी मिली। जिसकी कोई शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। करीब साल भर गुजर जाने के बाद चारकोप पुलिस ने शक के आधार पर आशा को जांच के लिए बुलाया और पूछताछ करने लगी। पुलिस को आशा और मृतक प्रकाश मोबाइल की काल डिटेल से पता चला की उस समय आशा अहमद नगर गई हुई थी जहां अज्ञात डेड बॉडी मिली है। इसी बीच पुलिस ने जांच और भी तेज करते हुए आशा सहित 2 अन्य लोगो को भी पूछताछ के लिए लायी। कड़ाई से पूछताछ करने पर राज पर से पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने इस मामले में आशा और उसकी बहन और बहन का बॉयफ्रेंड नीलेश सुपेकर(32) को अरेस्ट किया।


पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आशा अपने पति प्रकाश से नाखुश थी और वह उससे छुटकारा पाना चाहती थी।10 अप्रैल को आशा ने अपने पति प्रकाश को कुछ बहाना बनाकर अपनी बहन वंदना थोर्वे(36) के घर अहमद नगर लाई। 11 तारीख की रात में आशा ने प्रकाश को खाने में जहर देकर उसे बेहोश कर दिया गया और फिर निलेश ने प्रकाश के सर पर रॉड से कई वार किए जिससे प्रकाश की मौत हो गयी। उसके बाद प्रकाश की लाश को एक स्कार्पियो में रखकर घर से करीब 27 किलोमीटर दूर जंगल में फेक दिया गया। 12 अप्रैल को आशा अपने कांदिवली घर आकर आराम से रहने लगी और करीब 15 दिन गुजर जाने के बाद चारकोप पुलिस में जाकर अपने पति प्रकाश की गमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराइ जिसके पुलिस जांच करने लगी। लेकिन पुलिसियां जांच में देर से ही सही सारी हकीकत सामने आ गयी।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें