पवई तालाब में डुबने से युवक की मौत


पवई तालाब में डुबने से युवक की मौत
SHARES

पवई इलाके में तालाब में तैरने गए 21 वर्षीय सूरज अजयकुमार पांडेय की रविवार शाम 6 बजे के आसपास डूबने से मौत हो गयी। सूरज पास के ही कैलाश कॉलेक्स इलाके के समता सोसाइटी में रहता था।

यह भी पढ़े- तालाब में डूबकर युवक की मौत

सूरज रविवार शाम अपने 4 दोस्तों के साथ पवई तालाब में तैरने के लिए गया था , लेकिन भारी बरसात और लबालब भरी झील में सूरज की मौत हो गयी, पुलिस और दमकल विभाग के लोगो को लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद सूरज की लाश को ढूंढने में सफलता मिली ।

यह भी पढ़े- तैरने के दौरान तालाब में डूबा बच्चा

इसके पहले भी आरे और दहिसर इलाके में तालाब में डुबकर कुछ बच्चो की मौत हो गई थी। बारिश के मौसम कई बार लोग समुद्री किनारे और तालाब में तैरने जाते है साथ ही वह किसी भी तरिके के बचाव उपकरण का इस्तेमाल नहीं करते है जिसके कारण उनके साथ ये हादसे हो जाते है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें