Advertisement

कोरोना ने छीनी दिवाली की रौनक, व्यापारियों को बड़ा नुकसान

दादर मुंबई (Mumbai) का सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ वाला इलाका है। दिवाली के मौके पर दादर के मार्केट में लोगों कि इस कदर भीड़ होती थी, कि यहां से निकलना मुश्किल होता था।

कोरोना ने छीनी दिवाली की रौनक, व्यापारियों को बड़ा नुकसान
SHARES

हमारे देश में दिवाली का त्योहार हर साल बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाता था। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए लोग हप्तों से तैयारी में जुट जाते थे। पर कोरोना ने इस साल की दिवाली को फीका बना दिया है। जहां पर लोगों को दिवाली का सामान खरीदने का मौका नहीं मिलता था, क्योंकि खरीददारों की लंबी लंबी लाइन लगी रहती थीं। उन्हीं जगहों पर व्यापारी अब खरीददारों की राह ताकते नजर आ रहे हैं। 

दादर मुंबई (Mumbai) का सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ वाला इलाका है। दिवाली के मौके पर दादर के मार्केट में लोगों कि इस कदर भीड़ होती थी, कि यहां से निकलना मुश्किल होता था। इस दौरान दिवाली के सजावट का सामान, पटाखे, रंगोली, फूल, कपड़े, मिठाइयां और गहने बेचने वाले व्यापारी मोटी कमाई करते थे। पर इस साल कोरोना की मार ने तस्वीर बदलकर रख दी है।

कंदिल (सजावट का सामान) बेचने वाले सुरेश परमार ने बताया, मैं हर साल दिवाली के मौके पर भारी संख्या में कंदिल बेचता था। इसी से मेरा परिवार चलता था। यही हमारा फैमिली बिजनेस भी है। पर इस साल कोरोना के कारण विक्री न के बरारबर है। एक तो लोगों की नौकरियां चली गई हैं इसलिए कई परिवार दिवाली में गम में डूबे हैं। वहीं लोकल भी आम जनता के लिए बंद है इस कारण लोग खरीददारी करने नहीं आ पा रहे हैं। 

बाजार का यही हाल दादर से लेकर भायंदर तक का है। यहां पर दुकानदार तो अपनी तैयारी से दुकान लगाकर बैठे हैं, पर उन्हें खरीदार गिने चुने ही मिल रहे हैं।  

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें