Advertisement

बढ़ते विवाद को देखते हुए 'तांडव' की टीम ने लोगों से मांगी माफी

8 जनवरी को अमेजॉन कंटेंट की की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्णा मेहरा, राइटर गौरव सोलंकी और अन्य लोगों के खिराफ लखनऊ के हजरतगंज में एफआईआर दर्ज की गई है।

बढ़ते विवाद को देखते हुए 'तांडव' की टीम ने लोगों से मांगी माफी
SHARES

अमेजॉन प्राइम पर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पर मामले को बढ़ता देख फिल्म की टीम ने लोगों से माफी मांग ली है। 18 जनवरी को अमेजॉन कंटेंट की  की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्णा मेहरा, राइटर गौरव सोलंकी और अन्य लोगों के खिराफ लखनऊ के हजरतगंज में एफआईआर दर्ज की गई है। 

रिपोर्ट के अनुसार, एफआई में आरोप लगाया गया है कि वेब सीरीज विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देती है, जातिवाद को दिखाया गया है। यह वेब सीरीज भारत की एकता, अखंडता, सुरक्षा या संप्रभुता को खतरा पैदा कर सीते हैं और लोगों के आतंकी हिस्से पर प्रहार कर सकती है।

तांडव के मेकर्स की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हम वेब सीरीज तांडव पर आ रहे दर्शकों के रिएक्शन को गौर से मॉनिटर कर रहे हैं। और आज बातचीत के दौरान सूचना व प्रसारण मंत्रालय की ओर से हमें शिकायतों और याचिकाओं के बारे में बताया गया। लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने संबंधी शिकायतों को हम गंभीरता से देख रहे हैं। वेब सीरीज तांडव पूरी तरह से फिक्शन है और किसी भी जीवत व्यक्ति या घटना से संबंध पूरी संयोग है। कास्ट एंड क्रू ने कभी भी किसी व्यक्ति, जाति, समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं रखी है।

आगे मेकर्स ने लिखा है, लोगों कि ओर से व्यक्त की जा रही चिंता का संज्ञान लिया गया है और अगर किसी की भावना को अनजाने में ठेस पहुंची है तो इसके लिए हम बिना शर्त मांफी मांगते हैं। 

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें