मलाड – मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की मुहीम शहर में जोरों पर है। मलाड के एन एल कॉलेज में भी विद्यार्थियों ने यह अभियान शुरु किया है। इस मौके पर मारावे रोड से एस वी रोड तक रैली निकीली गई थी। इस अभियान में गोरेगांव के उपजिलाधिकारी डॉ. सदानंद दाते शामिल हुए।