Advertisement

11वीं में प्रवेश के लिए आज आखिरी मौका,आज से शुरु होगा एक और विशेष राउंड!

शिक्षा विभाग की ओर से 19 सितंबर से 29 सितंबर के बीच में एक विशेष राउंड का आयोजन रखा गया है।

11वीं में प्रवेश के लिए आज आखिरी मौका,आज से शुरु होगा एक और विशेष राउंड!
SHARES

जिन छात्रों को अभी तक 11वीं में अपने मनपसंद कॉलेजों में प्रवेश नहीं मिला है उन छात्रों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 19 सितंबर से 29 सितंबर के बीच में एक विशेष राउंड का आयोजन रखा गया है। जो छात्र प्रवेश से वंचित रहे गए है या जिन्हे एटीकेटी के बाद भी किसी कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला है , ऐसे छात्रों के लिए इस विशेष राउंड का आयोजन किया गया है।

इसके साथ ही इस प्रवेश प्रक्रिया में पहले के प्रवेश को रद्द करनेवाले छात्र भी हिस्सा ले सकते है। हालांकि उपसंचालक की ओर से अपील की गई है कॉलेज में सीटों की स्थित को ध्यान में रखकर ही छात्र सीटों के लिए आवेदन करें। इसके साथ ही उपसंचालक ने ये भी कहा है की प्रवेश की ये प्रक्रिया अंतिम होगी और इसके बाद कोई दाखिला नहीं होगा।


प्रवेश प्रक्रिया की समय सारीणी

1 9वीं से 22 सितंबर - शाम 5:00 बजे तक छात्र अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करते हैं।

22 सितंबर – शाम 7 बजे कॉलेजों की खाली सीट की सूची की घोषणा की जाएगी।

24 से 28 सितंबर – पहले आओ पहले पाओ के आधार पर योग्य छात्रों के लिए कॉलेज का चयन करने का विकल्प।

24 से 2 9 सितंबर - छात्रों को कॉलेजों में प्रवेश

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें