महाराष्ट्र बोर्ड के बारहवीं कक्षा का ऑनलाइन रिजल्ट मंगलवार यानि 28 मई को दोपहर एक बजे घोषित किये जाएगा। छात्र इस रिजल्ट को राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की अधिकृत वेबसाईट पर देख सकते हैं।
आपको बता दें कि बारहवीं की परीक्षा 21 फरवरी को शुरू हुई थी और यह 20 मार्च को समाप्त हुई थी। इस परीक्षा में बोर्ड के 9 विभाग से कुल 14 लाख 91 हजार 306 छात्रों ने एग्जाम दिया था। बताया जा रहा है कि इस बार नया पाठ्यक्रम शुरू किया गया था इसीलिए इस बार का परसेंटेज अधिक हो सकता है।
यही नहीं लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे घोषित होने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि HSE अब जल्द ही नतीजे जारी कर सकता है।
आपको बता दें कि पिछले साल यानि 2018 में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 88.41 फीसदी था। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.36 प्रतिशत था जबकि लड़कों का 85.23 फीसदी रहा।
यहां देख सकते हैं रिजल्ट
परीक्षा के नतीजे www.lokmatnews.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे। साथ ही इस लिंक पर भी छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं.