Advertisement

नांदी फाउंडेशन की ओर से बीएमसी छात्रों का सम्मान

नंदी फाउंडेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम एचपीसीएल की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नांदी फाउंडेशन की ओर से बीएमसी छात्रों का सम्मान
SHARES

नांदी फाउंडेशन की ओर से बीएमसी स्कूलों में छात्राओं के निकली प्रकल्प के अंतर्गत आनेवाले सभी विद्यार्थियों का सत्कार समारंभ किया गया।  यह कार्यक्रम डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर बहुउद्देशीय हॉल रमाबाई नगर घाटकोपर में  17 फरवरी 2020 को रखा गया। नंदी फाउंडेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम एचपीसीएल की ओर सेमहानगर के स्कूल की लड़कियों और छात्रों को अध्ययन में उनकी उत्कृष्टता के लिए और उनकी प्रगति के लिए प्रशंसा की गई और साथ ही 30 शिक्षकों के सहयोग को भी सम्मानित किया गया।  

इस कार्यक्रम में  हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पदाधिकारी मिस्टर धार्मिक सर कीर्तीका मॅडम, तमारा मॅडम के साथ साथ कई अन्य लोग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में लगभग 350 छात्रों ने हिस्सा लिया। बेटी बचाव बेटी पढाव जैसे कविताओं को भी छात्रों द्वावा प्रस्तुत किया गया।  कार्यक्रम मेे ईस्ट-वेस्ट के एज्युकेशन ऑफिसर और  नगरपालिका विद्यालय के लगभग पच्चीस प्राचार्य उपस्थित थे।


यह कार्यक्रम लड़कियों के लिए शिक्षा के महत्व पर आधारित था। कार्यक्रम के सूत्रसंचालन जयश्री गायकवाड निकली प्रोग्राम ऑफिसर मुंबई की ओर से किया गया।  इसके साथ ही इस कार्यक्रम में शिक्षा के महत्तव को समझने के लिए अलग अलग वीडियों और केस स्टडी भी छात्रों को दिखाई गई। 

इस सत्कार समारोह का कार्यक्रम कली के प्रोग्राम ऑफिसर जयश्री गायकवाड व रश्मी नायर के निर्देशन में हुआ। नंदी कला के सभी टीम व पदाधिकारियों का इसमें समावेश था।  

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें