Advertisement

घोषित हुए NEET 2017 के परिणाम


घोषित हुए NEET 2017 के परिणाम
SHARES

CBSE द्वार ली गई  NEET 2017 के परिणाम आज घोषित हो गए  है।   केंद्र सरकार के वेबसाईट  www.results.nic.in पर आज सुबह एक फ्लैश नोटिस के अनुसार नीट 2017 के परिणामों को आज जारी करने का नोटिफिकेशन दिया गया था।  

इस साल हिंदी/अंग्रेजी माध्यमों से करीब 10.5 लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी थी। इसके अलावा 1.25 लाख से 1.50 लाख छात्रों ने तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, असमी, गुजराती, उड़िया और कन्नड़ माध्यमों में परीक्षा दी थी। जो कि पिछले साल के परीक्षार्थियों से 41.42 फीसदी ज्यादा है. नीट परीक्षा का आयोजन इस साल 7 मई को किया गया था।  बोर्ड ने 7 मई को देशभर के 1921 परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया था।

सीबीएसई की वेबसाइट www.cbseresults.nic.in और www.cbseneet.nic.in पर आप इन परिणामों को देख सकते है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें