Advertisement

स्कूलों में डिब्बावालो पर पाबंदी


स्कूलों में डिब्बावालो पर पाबंदी
SHARES

स्कूलों के बच्चों में बढ़ रही बीमारियों को देखते हुए एक जहां शिक्षा विभाग ने स्कूलों की कैटींन में जंक फूड पर पाबंदी लगा दी है तो वही दूसरी दक्षिण मुंबई के कई स्कूलो ने अब डिब्बेवालों पर भई स्कूल के अंदर आने पर पाबंदी लगा दी है। जिसके कारण कई बच्चो के सामने अब यह सवाल खड़ा हो गया है की वह खाए क्या?

दक्षिण मुंबई के कई स्कूलो में पढ़नेवाले बच्चे के लिए यही डब्बेवाले खाना लेकर जाते है। पर अब इन बच्चो के सामने खाने का सवाल खड़ा हो गया है। दक्षिण मुंबई में स्कूलों में पढ़नेवाले ज्यादातर बच्चों के माता पिता वर्किंग होते है। जिसके कारण सूबह बच्चों के लिए टिफिन बनाना उनके लिए मुश्किल हो गया।

तो वही मुंबई डबेवाले असोसिएशनचे प्रवक्ता सुभाष तलेकर ने इस मामले में शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े से बात करने की बात कही है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें