Advertisement

नहीं मिला मनपसंद कॉलेज,10 हजार छात्रों के एडमिशन अधर में


नहीं मिला मनपसंद कॉलेज,10 हजार छात्रों के एडमिशन अधर में
SHARES

ग्यारहवीं की पहली मेरिट लिस्ट घोषित हो चुकी है लेकिन अभी तक 10 हजार छात्रों का एडमिशन होना बाकी है, क्योंकि इन छात्रों को अपनी मनपसंद का कॉलेज नहीं मिल रहा है। यह पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को सुझाया गया कॉलेज पसंद नहीं आ रहा है। अब इससे ग्यारहवीं की चलने वाली प्रवेश प्रक्रिया आगे खीचनें की संभावना जताई जा रही है।


अभी भी हजारों छात्र बाकी

शिक्षा उपसंचालक विभाग के अनुसार पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद 14 जुलाई तक प्रवेश की तारीख बढ़ाई गई थी। जिसके अनुसार 79 हजार 474 छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जबकि 76 हजार 504 छात्रों का प्रवेश प्रक्रिया अभी भी अधूरा है। इसमें चिंताजनक बात यह है कि जिन 79,474 हजार छात्रों ने एडमिशन ले लिया है, उन छात्रों के साथ 10 हजार ऐसे छात्र हैं जिनका नाम पहली लिस्ट में आया था, लेकिन इन्होने अभी तक किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया है। तो इन्हें मिला कर अब 76 हजार 504 छात्रों का एडमिशन होना बाकी है।



प्रवेश प्रक्रिया से बहार

प्रवेश न लेने वाले छात्र प्रवेश प्रक्रिया अब बाहर हो गये हैं। अब चारों लिस्ट जारी होने के बाद ही इन छात्रों के प्रवेश के बारे में फिर से विचार किया जायेगा। इन 76 हजार छात्रों में सबसे अधिक 48,524 छात्र कॉमर्स, 20,662 छात्र साईंस और 6,846 छात्र आर्ट्स के छात्र हैं जिन्होंने एडमिशन नहीं लिया है।


शिक्षा उपसंचालक बी.बी चव्हाण ने कहा कि मनपसंद कॉलेज नहीं मिलने के बाद हजारों छात्रों ने एडमिशन नहीं लिया है। दूसरी लिस्ट में  इसका असर दिखेगा। अब चारों लिस्ट जारी होने के बाद प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी। दूसरी लिस्ट 17 जुलाई को शाम 5 बजे निकलेगी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें