Advertisement

video: सिंगर बप्पी लहरी का सोना हुआ गायब? शरीर पर नहीं एक भी 'gold'


video: सिंगर बप्पी लहरी का सोना हुआ गायब? शरीर पर नहीं एक भी 'gold'
SHARES

बॉलीवुड को कई शानदार नगमे देने वाले बप्पी लहरी की पहचान की एक वजह और भी है और वह है उनका सोना। शरीर में लदे सोने के कारण बप्पी को आसानी से भीड़ में भी पहचाना जा सकता है। लेकिन इस समय बप्पी एक नए रूप में दिख रहे हैं। उसके शरीर से सोना गायब है। उनका यह नया रूप अब वायरल हो रहा है।

 अभी हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया है। इस वीडियो में बप्‍पी दा ने बिना गहने के ही दिखाई दे रहे हैं, उनके बदन पर सोने का एक भी गहना भी नहीं है। ऐसा पहली बार हुआ है जब लोगों ने उन्‍हें सोने के गहनों के बिना देखा होगा। इस वीड‍ियो में बप्‍पी दा कुछ निराश भाव में गुनगुना रहे है, 'सोना कहां है...? आप भी देखिये यह वीडियो।


 पत्रकारों से भी बात करते हुए बप्पी दा ने जैसे ही यह गुनगुनाया 'सोना बिना चैन कहां रे', वैसे ही पत्रकारों की नजर उनके गले पर पड़ी। सभी पत्रकार उस समय चौंक गए जब बप्पी दा के शरीर पर एक भी सोने का गहने नहीं दिखाई दिया। पत्रकारों ने जब बप्पी से पूछा तो खुद बप्पी ने भी कहा 'मेरा सोना कहाँ है?'

बप्पी दा को सोने से कितना प्यार है यह किसी से छुपा नहीं है। वैसे बप्पी दा इस सोने को अपनी मां का आशीर्वाद मानते हैं। बप्पी दा ने 600 से अधिक फिल्मों में म्यूजिक दिया है। हिंदी और बांग्ला के अलावा भी बप्पी ने कई भाषाओँ की फिल्मों में गाना गाया है। यही नहीं बप्पी ने 5000 से अधिक गाने कम्पोज भी किये हैं। 70 और 80 के दशक में बप्पी के गानों ने जैसे  'बंबई से आया मेरा दोस्त...', 'आई एम ए डिस्को डांसर...', 'जूबी-जूबी...', 'याद आ रहा है तेरा प्यार...', 'यार बिना चैन कहां रे...' और 'तम्मा तम्मा लोगे धूम मचा दिया था।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें