राखी सावंत और कॉन्ट्रोवर्सी का चोली दामन जैसे नाता रहा है। राखी इन दिनों बिग बॉस 14 में नज़र आ रही हैं। बिग बॉस (Bigg Boss) में आने के साथी ही राखी की पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक राज़ फिर से चर्चा में आ गया है। वह राज़ है राखी की शादी, राखी अब तक ये दावा करती हैं कि वे शादीशुदा हैं, लेकिन आजतक न उनके पति के किसी ने देखा है, न राखी कभी अपने पति के साथ नज़र आई हैं।
राखी सावंत के पति ख़ुद सबके सामने आ गए हैं और उन्होंने कई रहस्यों से पर्दा उठाया है। राखी के पति रितेश यूके बेस्ड बिजनेसमैन हैं। रितेश ने बताया है कि वे अपने स्वार्थी मकसद के कारण अबतक सबके सामने नहीं आए। उन्होंने बताया है कि मैं एक बिजनेसमैन हूं मुझे डर था कि अगर मैंने अपनी शादी के बारे में बताया तो शेयर डाउन हो जाएंगे, पर अब मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता।
यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म में 'डॉक्टर जी' के रूप में आएंगे नजर
रितेश ने कहा, राखी ने मुझसे शादी कर के मेरी ज़िदगी में आकर मुझपर अहसान किया है। मैं और मेरा परिवार कभी उनका कर्ज़ नहीं चुका सकते। वो वास्तव में एक सच्ची पत्नी और साथी रही हैं। वो मेरी हर बात समझती हूं, मैंने ही उनसे कहा था कि हमारी शादी को सबसे छुपाकर रखें, इस बात पर उन्होंने मेरा समर्थन किया।
यह भी पढ़ें: अनुष्का से लेकर शिल्पा और करीना जैसे सितारों के प्रेग्नेंसी की खबरें 2020 आई सामने