Advertisement

गानों से बंधा समा


गानों से बंधा समा
SHARES

दहिसर - दहिसर पूर्व संतोष नगर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के किनारे सर्विस रोड पर स्वराज प्रतिष्ठान की तरफ से  गुजरात का फेमस संगीत रंगतदार डायरो का कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह गुजरात का प्रिय लोक संगीत कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में बीजेपी नगरसेवक प्रकाश दरेकर ,बीजेपी में हाल ही में शामिल हुए मोतीभाई देसाई  के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में साहित्यकार गोपाल बरोट, गायक अरविन्द बारोट, गायक हितेश बारोट, स्वाति त्रिवेदी ने अपने संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोगों ने इस संगीत का काफी आनंद लिया। 

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें