Advertisement

मालाड को छोड़ कर मुंबई के कई इलाके प्रदूषित


मालाड को छोड़ कर मुंबई के कई इलाके प्रदूषित
SHARES

आखिर मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सरकार सीरियस क्यों नहीं है? क्यों इसे सुधारने के लिए कोई कड़े कदम नहीं उठाये जाते। एक बार फिर से सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी ऐंड वेदर फॉरकॉस्ट (सफर) ने पर्यावरण को लेकर अपनी जानकारी सांझा की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को मुंबई में वायु प्रदूषण का स्तर काफी खराब रहा। शनिवार को मुंबई में हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई) 200 के पार रहा जो कि बेहद ही ख़राब श्रेणी का माना जाता है।


कई इलाके है प्रदूषित 

सफर ने जो आंकड़ों उपलब्ध कराये हैं उसके अनुसार मुंबई में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 233 है, इसका मतलब यहां की हवा खराब की श्रेणी में आती है। यही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कुछ इलाकों में तो एक्यूआई 300 के पार हो गया है। 

मालाड की स्थिति संतोषजनक 

आंकड़ों के अनुसार, बोरीवली में एक्यूआई यानी हवा की गुणवत्ता 225, मझगांव 255,कोलाबा 235, भांडूप में 181, बीकेसी, अंधेरी और नवी मुंबई में 300 से अधिक है। इसका मतलब यहां के हवा की गुणवत्ता बेहद खराब की श्रेणी में है। इस दौरान केवल मलाड में ही 58 एक्यूआई के साथ यहां के हवा की गुणवत्ता अच्छी कही जा सकती है। 

इस तरह जानिए एक्यूआई की स्थिति 

बता दें कि एक्यूआई 0-50 अच्छा, 50-100 संतोषजनक, 100-200 सामान्य, 200-300 खराब जबकि 300-400 बेहद खराब और 400 के ऊपर चिंताजनक की स्थिति में आता है। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें