Advertisement

मुंबई में भी दिखा ओखी का असर, सोमवार शाम से जारी है बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है की मुंबई के बाद ओखी तुफान लक्ष्यद्वीप और गुजरात की ओर बढ़ सकता है।

मुंबई में भी दिखा ओखी का असर, सोमवार शाम से जारी है बारिश
SHARES

दक्षिण भारत में तबाही मचाने के बाद ओखी तुफान अब धीर धीरे मुंबई और गुजरात की ओर बढ़ रहा है। मुंबई मौसम विभाग ने इसके मुंबई और कोंकण में भी असर पड़ने की बात कही थी लेकिन धीरे धीर मुंबई में इसका असर कम होने की बात सामने आने लगी। इस कारण राज्य सरकार ने स्कूलों में छूट्टी को घोषणा कर दी। हालांकी मंगलवार को भी बारिश जारी रही लेकिन शहर की यातायात व्यवस्था पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा। ट्रेन और बसें अपने सामान्य समय से चलती दिखाई दी।

रेलवे ने भी कर रखी है तैयारी
ओखी तुफान के असर को देखते हुए मध्य रेलवे ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मध्य रेलवे के मुताबिक राहत बचाव कार्य में प्रयोग होने वाली दुर्घटना राहत ट्रेन, दुर्घटना राहत मेडिकल वैन आदि जरूरी चीजों का प्रबंध कर लिया गया है। 250 से ज्यादा रेलवे पुलिस बल और महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा बल के लोगों को भी भीड़ नियंत्रण और अन्य कार्यों के लिए स्टेशन में तैनात कर दिया गया है

गुजरात की तरफ भी बढ़ सकता है ओखी
मौसम विभाग का अनुमान है की मुंबई के बाद ओखी तुफान लक्ष्यद्वीप और गुजरात की ओर बढ़ सकता है लिहाजा गुजरात के तटीय इलाको में भी चेतावनी जारी की गई है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें