Advertisement

मुंबई में टली , ओखी की बला

ओखी तूफान अब धीरे धीरे गुजरात की ओर बढ़ चला है ,यानी की मुंबई में अब ओखी तूफान से किसी भी तरह का कोई भी खतरा नहीं है।

मुंबई में टली , ओखी की बला
SHARES

पिछलें दो दिनों से मुंबई पर लगातार ओखी तुफान का असर देखने को मिल रहा था, सोमवार देर शाम से शुरु हुई बारिश मंगलवार देर रात तक शुरु रही। हालांकी बुधवार सूबह से बारिश रुकी रही। ओखी तूफान अब धीरे धीरे गुजरात की ओर बढ़ चला है ,यानी की मुंबई में अब ओखी तूफान से किसी भी तरह का कोई भी खतरा नहीं है। हालांकी की मौसम में बदलाव को अभी भी नकारा नहीं जा सकता है, लेकिन ओखी के गुजरात की ओर बढ़ जाने के कारण अब इसका असर मुंबई में कम ही देखने को मिलेगा या यू कहे की कोई भी असर नहीं होगा।

ओखी तूफान के कारण बढ़ सकते है मच्छियों के दाम!

हालांकी सूरत की तरफ बढ़ने के साथ ही ओखी तूफान भी कमजोर होता पड़ रहा है। हालांकि तटों पर तूफान के खतरे की चेतावनी को वापस नहीं लिया गया है क्योंकि अभी भी समंदर में तेज हवाएं और भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है। सर्दियों में पर्यावरण की स्थितियों के कारण चक्रवात कमजोर पड़ गया है।

मेट्रो-3 की राह में रोड़ा बनेगा 100 साल पुराना पेड़?

मुंबई में सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की रफ्तार धीमी हो गई थी, तो वही मंगलवार को भी बारिश जारी रही, हालांकी खबर लिखे जाने तक पूरे तूफान में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें