Advertisement

नाले में गिरी भैंस, किया गया रेस्क्यू

मुंबई में कई जगहों पर गटर से या तो मेनहोल गायब रहते है या गटर ही पूरी तरह खुले होते हैं। जब तेज बारिश होती है तो गटर नजर नहीं आते और लोग इसमें गिरकर जान गंवा देते हैं।

नाले में गिरी भैंस, किया गया रेस्क्यू
SHARES

भारी बारिश से जहां आम मुंबईकर काफी परेशान हुआ तो वहीँ अब इसका खमियाजा पालतू पशु भी भुगत रहे हैं। एक तो तेज बारिश और ऊपर से बीएमसी की लापरवाही के कारण कांदिवली में एक भैंस नाले में गिर पड़ी। फायर ब्रिगेड की टीम सूचना पाकर मौके पर पहुंची और भैंस को किसी तरह से रेस्क्यू किया। हालांकि इस काम में भैंस जख्मी भी हो गयी। अब उसका इलाज पशु अस्पताल में चल रहा है।

पिछले तीन दिनों से मुंबई में मुसलाधार बारिश हुई। बारिश के कारण सड़क जलमग्न हो गयीं। ऐसे में मुंबई में कई जगहों पर गटर से या तो मेनहोल गायब रहते है या गटर ही पूरी तरह खुले होते हैं। जब तेज बारिश होती है तो गटर नजर नहीं आते और लोग इसमें गिरकर जान गंवा देते हैं। इसी तरह से पानी से भरे एक नाले में यह भैंस भी गिर गयी।  

जब लोगों की नजर इस पर पड़ी तो फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर भैंस का रेस्क्यू  किया। गटर के हिस्से को तोड़कर भैंस को रस्से से बांधकर बाहर निकाला गया। अब लोग खुले गटर को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

गौरतलब है कि कुछ साल पहले मुंबई के लोअर परेल इलाके में खुले गटर में गिरकर एक डॉक्टर की जान भी चली गई थी। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें