Advertisement

सौर उर्जा पैनल से पर्यावरण की मदद


सौर उर्जा पैनल से पर्यावरण की मदद
SHARES

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बीएमसी की मदद से कांदिवली (ईस्ट) स्थित रहेजा सोसायटी द्वारा पर्यावरण की रक्षा एवं संरक्षण के मकसद से सौर उर्जा, जल संचयन एवं नवीकरण ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम किया गया। आर-दक्षिण विभाग के सहायक आयुक्त साहेब राव गायकवाड़ के मागदर्शन में सोसायटी की ओर से विशाल सौर उर्जा पैनल को लगाया गया।

इस पैनल के जरिए उच्च क्षमता (वाट) वाले बल्बों के बदले सीएफएल या कम वाट क्षमता वाले बल्बों एवं ट्यूब लाइट का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा भूजल के इस्तेमाल एवं बचत, सूखे एवं गीले कचरों का निस्पादन, बिजली की बचत, रसोईघरों में नोजल के जरिए पानी की अतिरिक्त खर्च पर नियंत्रण, जैविक खादों का निर्माण और बर्षा के पानी का संचयन जैसे तरीके का इस्तेमाल करने पर बल दिया है।

इस मौके पर सोसायटी के लोगों ने पर्यावरण की रक्षा के कई ठोस कदम उठाने की बात कही, जहां बीएमसी सहायक आयुक्त गायकवाड़, ग्रो ग्रीन कार्यकर्ता हषरा उडुपी और हरिलाल यादव समेत सोसायटी के सैकड़ों लोग मौजूद थे।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें