Advertisement

दिवाली मे इस बार सोने की खरीददारी में उछाल


दिवाली मे इस बार सोने की खरीददारी में उछाल
SHARES

दिवाली में इस साल सोने की खरीरदारी में इजाफा देखा गया है।  धनतेरस के दिन और हिंदू नववर्ष के दिन लोगं ने जमकर सोने की खरीददारी की।  सोने की दूकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली।  दिवाली के बाद शादी की  सीज़न शुरु हो रहा है।  जिसे देखते हुए लोगों ने पहले से ही सोना खरीदना बेहतर समझा।  

दरअसल पिछलें साल नोटबंदी के कारण शुरुआती महिनों में सोने की खऱीददारी पर काफी असर पड़ा था।  कई लोग ने इस मौके पर सोना ना खरीदना ही बेहतर समझा था, लेकिन केंद्र सरकार के हालिया आदेश के बाद लोगों ने सोना की जमकर खरीददारी की।  

लागू बंधू ज्वेलर्स के धवल कांबले का कहना है की इस साल लोगों ने थोड़ा थोड़ा सोना लिया, पहले  50 हजार के उपर सोना लेने पर आपको आधार कार्य लिंक करना होता था, लेकिन अब केंद्र सरकार के नए आदेश के अनुसार आपको 2 लाख तक का सोना खरीदरने  पर आधार डिटेल्स नहीं देनें होंगे, जिसके कारण लोगों ने थोड़ा थोड़ा करके सोना लिया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें