Advertisement

दिवाली शॉपिंग – इन पांच मार्केट में मिलेगा हर सामान

दिवाली शॉपिंग के लिए लोगों ने अभी से ही प्लानिंग शुरु कर दी है , लिहाजा मुंबई में कुछ ऐसी जगहें है जहां पर आप सभी चीजों की शॉपिंग एक ही जगह पर कर सकते है।

दिवाली शॉपिंग – इन पांच मार्केट में मिलेगा हर सामान
SHARES

दिवाली को सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है । दिवाली के मौके पर जहां कई लोग अपने घरों की रंगाई पुताई कराते है तो वही कई लोगों को शॉपिंग करना पसंद है। दिवाली शॉपिंग के लिए लोगों ने अभी से ही प्लानिंग शुरु कर दी है , लिहाजा मुंबई में कुछ ऐसी जगहें है जहां पर आप सभी चीजों की शॉपिंग एक ही जगह पर कर सकते है। इन जगहों पर आपको दिवाली की जरुरत का हर सामान आपको मिल जाएगा।

1) नटराज मार्केट , मालाड
मालाट स्टेश के पास ही स्थित ये मार्केट एक बड़ा मार्केट है । दिवाली पर जरुरत का हर सामान आपको इस बाजार में मिल जाएगा। कपड़ो से लेकर , पटाखे, लाईट्स, रंगोली सभी आपको इस बाजार में मिल जाएगा।

2) लोहार चौल
कालबादेवी में स्थित लोहार चौल मार्केट ज्यादा फेमस भले ही न हो लेकिन यहां आपको कम दामों में अच्छा सामान मिल सकता है। होलसेल मार्केट होने के कारण यहां पर बड़ी तादाद में दुकानदार खरीददारी करने के लिए आते है। यहां पर लाइट्स, दीये और डेकोरेशन के आइटम्स में भी आप कई डिजाइन पा सकते हैं।

3) भुलेश्वर मार्केट
भुलेश्वर मार्केट मुंबई का एक बड़ा मार्केट है।लैंप्स, डेकोरेशन आइटम्स, रंगोली के कलर, रंगोली के लिए स्टेन्सिल्स, रंगोली स्टिकर्स और दीये आपको यहां बड़े आसानी से मिल जाएंगे।

4) दादर
भीड़भाड़ वाले दादर मार्केट में हमेशा ही लोगों की शॉपिंग के लिए भीड़ लगी होती है। दादर में ना ही सिर्फ आपको अलग अलग वैरायटी के दिये और लाइट्स मिल जाएंगे बल्की इनके दाम भी काफी सस्ते होते है।

5) हिल रोड, बांद्रा
बांद्रा की शॉपिंग स्ट्रीट हिल रोड पर दिवाली के लिए आप अपनी पसंद के अनुसार या तो आलीशान बुटीक के अंदर जाकर खरीददारी कर सकते है या फिर सड़क के किनारे सामान बेचने वालों से समान लेंगे। यहां आपको हर तरह का सामान मिल जाएगा।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें