Advertisement

होली के रंग में ना पड़े भंग...पुलिस ने ऐसे की तैयारी?


होली के रंग में ना पड़े भंग...पुलिस ने ऐसे की तैयारी?
SHARES

घाटकोपर - होली के मौके पर समाज में शांति और सौहार्द कायम रखने के लिए उत्सव समिति की बैठक पुलिस द्वारा आयोजित की गई। घाटकोपर के चिरागनगर पुलिस स्टेशन में शनिवार को 10 बजे यह बैठक आयोजित हुई। होली में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए प्रत्येक को ध्यान देने की बात कही गई। डीजे के इस्तेमाल से बड़ी संख्या में ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है, जिससे डीजे के इस्तेमाल से बचना चाहिए। ऐसा आवाहन इस बैठक में किया गया। बैठक में मंडल के लोग बड़े पैमाने पर उपस्थित हुए।
पुलिस उपायुक्त सचिन पाटील ने वहां उपस्थित लोगों से आवाहन किया कि उत्सव पारंपारिक और सांस्कृतिक पद्धति से मनाएं। उसमें किसी प्रकार की हुड़दंग नहीं मचाएं।
इस बैठक में पुलिस परिमंडल 7 के सहायक पुलिस आयुक्त भीमदेव राठोड, पुलिस उपायुक्त सचिन पाटील, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक व्यंकट पाटील, नवनिर्वाचित नगरसेवक सुरेश पाटील, सूर्यकांत गवली और बिंदू त्रिवेदी आदि मान्यवर उपस्थित थे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें