Advertisement

नवरात्री में यहां मिल रही है भारी छूट !


नवरात्री में यहां मिल रही है भारी छूट !
SHARES

नवरात्री की शुरुआत हो चुकी है,और साथ ही बाजार भी सज चुके है। चाहे ऑनलाइन शॉपिंग हो फिर दुकानों से खरिरदारी , सभी जगहों पर त्यौहार के इस मौके पर छूट दी जा रही है।  भारत में पिछलें कुछ समय से ऑनलाइन शॉपिंग की मांग बढ़ी है, लिहाजा अब ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां  ज्यादा से ज्यादा ग्राहको को अपनी ओर खिंचने के लिए खास ऑफर और डिस्काउंट दे रही है।  

अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील , शॉपक्लु जैसी कंपनिया कई ब्रांड पर जोरदार छुट दे रही है तो वही पेटीएम मॉल कैशबैक दे रहा है।  एक आकड़े के अनुसार त्यौहारों में  ऑनलाइन कंपनियों की बिक्री में 30 से 50 फिसदी तक की बढ़ोत्तरी हो जाती है।  

फ्लिपकार्ट पर भारी छुट-


फ्लिपकार्ट ने ‘बिग बिलियन डेज’ के नाम से 20-24 सितंबर तक चलने वाले ऑफर की शुरुआत की है। इस ऑफर में आप ना ही सिर्फ खरिरदारी पर छुट पा सकते है बल्की नो कॉस्ट ईएमआई के जरिए क्रेडिट कार्ड द्वारा बिना एक्सट्रा चार्ज भरे शॉपिंग कर सकते है।  कंपनी ने इस बार 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य रखा है।  

अमेजन का ‘ग्रेट इंडिया सेल्स’


फ्लिपकार्ट की सबसे बड़ी प्रतियोगी ऑनलाईन शॉपिंग कंपनी अमेजन ने भी 20 सितंबर से ‘ग्रेट इंडिया सेल्स’ नाम के ऑफर की शुरुआत की है, हालांकी 20 सितंबर को कंपनी के प्राइम कस्टम ही इस ऑफर के अंदर शॉपिंग कर सकते थे, आम उपभोक्ताओं के लिए यह ऑफर 21 सिंतबर से शुरु होगा और 24 सितंबर तक चलेगा।  इस ऑफर में भी कंपनी सामानों की खरिददारी पर भारी छुट दे रही है।  


शॉपक्लूज की महा भारत दिवाली सेल


शॉपक्लूज ने भी ग्राहको के लिए  महा भारत दिवाली सेल की शुरुआत की है।  कंपनी ने कई बैंकों, पोर्टलों और ई-वॉलेट से इस बार टाईअप किया है ताकी ग्राहको को पेमेंट करने में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो।  यह ऑफर 8 दिनों तक चलेगा।  

पेटीएम मॉल में कैशबैक


पिछलें कुछ सालों से पेटीएम ने अपने बाजार को और भी बढ़ाते हुए पेमेंट बैंक और ऑनलाइन शॉपिंग में भी अपने आप से स्थापित करने की कोशिश कर रहा है। पेटीएम से शॉपिंग करने पर आपको छुट तो मिलेगी ही  साथ ही आपको अच्छा खासा कैशबैक भी मिल सकता है।  


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें