Advertisement

Women’s Day- लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करती है ये महिला अधिकारी!

2011 से दिवेकर ने 500 से भी ज्यादा लावारिश शवों का अंतिम संस्कार किया है।

Women’s Day- लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करती है ये महिला अधिकारी!
SHARES

हिंदू धर्म किसी भी महिला को शव का अंतिम संस्कार करने की इजाजत नहीं देता। लेकिन इन तमाम परम्पराओं को धता बताते हुए नयना दिवेकर ने अब तक 500 से अधिक लाशों का अंतिम संस्कार किया है. नयना उन लोगों का अंतिम संस्कार करतीं हैं जो ट्रेन दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठते हैं और शव को क्लेम करने कोई नहीं आता.




 नयना एक आरपीएफ जवान के रूप में दादर में कार्यरत हैं. नयना दावा करती हैं कि वे यह काम साल 2011 से ही कर रहीं हैं.नयना का यह काम भले ही धर्म विरोधी है लेकिन ऐसे भी धर्म का क्या काम जो किसी के कर्तव्य के आड़े आए. नयना मात्र अपना कर्तव्य निभा रहीं हैं।विश्व महिला दिवस पर मुंबई लाइव नयना जैसी साहसी महिला को उनके काम और उनकी हिम्मत के लिए उन्हें बधाई देता है.

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें