Advertisement

film saaho craze: महाराजा भोग ने शुरू की 'साहो स्पेशल थाली'

मुंबई के एक फेमस रेस्टोरेंट महाराजा भोग ने तो प्रभास के प्रति अपना प्यार व्यक्त करते हुए 'साहो' के नाम से स्पेशल थाली की शुरूआत की है, लोग इस थाली का लुत्फ़ लेने के लिए बड़ी संख्या में जा रहे हैं।

film saaho craze: महाराजा भोग ने शुरू की 'साहो स्पेशल थाली'
SHARES

प्रभास और श्रद्धा कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'साहो' को भले ही क्रिटिक्स चाहे जो रेटिंग दें लेकिन प्रभास के फैंस अभी भी कुछ ऐसा करते रहते हैं कि वो चर्चा का विषय बन जाता है। मुंबई के एक फेमस रेस्टोरेंट महाराजा भोग ने तो प्रभास के प्रति अपना प्यार व्यक्त करते हुए 'साहो' के नाम से स्पेशल थाली की शुरूआत की है, लोग इस थाली का लुत्फ़ लेने के लिए बड़ी संख्या में जा रहे हैं।

थाली की विशेषता
रिपोर्ट्स के अनुसार साहो स्पेशल थाली में कई प्रकार की सब्जी, दालें, रोटियां और चावल शामिल होंते हैं। सब्जी में पनीर वेज कोलाहपुरी, भिंडी दहीवाला, आलू सुवा सूखी भाजी और छोले मसाले का मजा ले सकते हैं तो दाल में राजस्थानी दाल, राजस्थानी कढ़ी, गुजराती दाल और गुजराती कढ़ी खा सकते हैं, जबकि रोटी में आप फुल्का रोटी, बाजरा रोटी, हरी पीस पूड़ी का लुत्फ़ उठा सकते हैं। अगर चावल खाने का मन कहे तो आपके लिए स्टीम राइज, खिचड़ी, केसरी पुलाव आपके लिए उपलब्ध है।  इसके अलावा स्पेशल्स में इंदौरी समोसा, रिंग ढोकला, दाल पकवान और डेजर्ट में इलायची श्रीखंड, सेब का हलवा शामिल है।

पढ़ें: प्रभास की 'साहो' ने पहले ही दिन देश में लगाई सेंचुरी!


महाराजा भोग के संस्थापक और MD मिस्टर आशीष माहेश्वरी का कहना है कि,'' लोगों में साहो को लेकर जिस तरह की दीवानगी है उसके बाद हमने साहो स्पेशल थाली शुरू करने का निर्णय लिया। इसमें 5-6 लोग एक साथ बैठकर खा सकते हैं।  

इस बारे में जब प्रभास को पता चला तो उन्होंने ख़ुशी जताते हुए कहा कि, ''जिस तरह से लोग मेरा और मेरी फिल्म का सपोर्ट कर रहे हैं मैं ये देख खुश हूं। मैं उनका जितना भी शुक्रिया अदा करूं वो कम है। साहो के लिए एक स्पेशल मेन्यू बनाना अद्भुत है, मैं खुश हूं।  

गौरतलब है कि साहो को लेकर लोगों का मिला जुला नजरिया है, कुछ लोग इसे औसत फिल्म बता रहे हैं तो प्रभास के फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है। भारी भरकम बजट से बनी इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने महज दो दिनों के अंदर लगभग 50 करोड़ की कमाई की। अब तक इस फिल्म की ओवर आल कमाई लगभग 50 करोड़ तक पहुंच चुकी है।

पढ़ें: Public Review : प्रभास-श्रद्धा की ‘साहो’ दर्शकों कितनी आई पसंद, देखिए वीडियो

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें