मुंबई से सटे कल्याण-डोंबिवली (Kalyan-Dombivali) महानगरपालिका क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना (Coronavirus) के 101 नए केस सामने आए हैं। साथ ही इस बीमारी के कारण आज 8 लोगों की मौत हो गई है। बीते 24 घंटे में 126 कोरोना मरीजों ने इस बामारी को मात दी है। 

कल्याण-डोंबिवली पालिका क्षेत्र में कोरोना (COVID-19) मरीजों की संख्या 26,968 पहुंच गई है। इनमें से 3,124 कोरोना मरीजों का उपचार जारी है। साथ ही 23,221 लोग ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं इस बीमारी के चलते अभी तक 573 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: 1 सितंबर के बाद भी राज्य में लॉकडाउन रहेगा जारी, मुख्यमंत्री ने दिया संकेत

101 नए रोगियों में कल्याण पूर्व से 13, कल्याण पश्चिम से 30, डोंबिवली पूर्व से 28, डोंबिवली पश्चिम से 14, मंडा टिटवाला से 5, मोहना से 4 और पिसवाली से 7 शामिल हैं। डिस्चार्ज किए गए मरीजों में से 54 टाटा के थे, 17 मरीज वीएचबीपी सावलाराम महाराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के थे। 5 मरीज बाज आर आर अस्पताल से, 11 मरीजों होलीक्रॉस अस्पताल से, 5 मरीज पाटीदार कोविद केयर सेंटर से, 5 मरीजों शास्त्रीनगर अस्पताल से, 1 मरीज को असारा फाउंडेशन स्कूल से छुट्टी दी गई है। बाकी मरीजों को अन्य अस्पतालों के साथ-साथ घरेलू इलाज से भी ठीक किया गया है।

यह भी पढ़ें: कल्याण डोंबिवली में 16 अस्पतालों पर हुई कार्रवाई