Advertisement

एयरपोर्ट पर यात्री को हुआ कार्डियक अरेस्ट, सीआईएसएफ जवानों ने बचाई जान


एयरपोर्ट पर यात्री को हुआ कार्डियक अरेस्ट, सीआईएसएफ जवानों ने बचाई जान
SHARES

मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री को अचानक कार्डिएक अरेस्ट आ गया। लेकिन मौकर पर मौजूद सीआईएसएफ के जवानों की मुस्तैदी के कारण यात्री को सीपीआर देकर उसकी जान बचा ली गई। बाद में इलाज के लिए मरीज को नानावटी अस्पताल भेज दिया गया।

मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर अचानक गिर पड़ा। यात्री को कार्डिएक अरेस्ट आया देख वहां उपस्थित सीआईएसएफ के जवानों ने तत्काल मरीज को सीपीआर देना शुरू कर दिया। एक जवान यात्री का सीना दबाकर उसे ऑक्सिजन देने की कोशिश करने लगा तो दूसरा पांव रगड़ रहा था जबकि तीसरा मुंह से सांस देने लगा।

इसके बाद यात्री को आगे के उपचार के लिए नानावटी अस्पताल भेज दिया गया। नानावटी अस्पताल के कॉर्डियोलॉजिस्ट ने बताया कि मरीज के हृदय की धमनियों में ब्लॉकेज थे, जिसके कारण उसे कार्डिएक अरेस्ट हुआ। गनीमत रही कि जवानों द्वारा उसे तुरंत सीपीआर दिया गया, जिससे मरीज की जान बच गई। मरीज की स्थिति अब पूरी तरह सही है और जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

आपको बता दें कि सीपीआर में सीने की मसाज की जाती है। जिसमें मरीज को कृत्रिम रूप से ऑक्सिजन दी जाती है, ताकि ब्रेन को ऑक्सिजन मिल सके।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें