जहां एक तरफ देेश कोरोना वायरस (Coronavirus) से बुरी तरह से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अब लोग ब्लैक फंगस (black fungus) का शिकार हो रहे हैं। ब्लैक फंगस की चपेट में वे लोग अधिक आ रहे हैं जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं, और उनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो चुकी है।
विशेषज्ञों के अनुसार इस जानलेवा संक्रमण बीमारी को ब्लैक फंगस या फिर म्यूकरमायकोसिस (mucromycosis) कहते हैं। अब तक देश में इस ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आए हैं। जिससे लोगों की जान तक चली गई है। ऐसे में सरकार की ओर से इस घातक संक्रमण को लेकर एडवायजरी जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि म्यूकरमायकोसिस की स्क्रीनिंग, इसकी जांच और फिर इलाज कैसे हो सकेगा।
ब्लैक फंगस के लक्षणEvidence based Advisory in the time of #COVID-19 (, & ) @MoHFW_INDIA @PIB_India @COVIDNewsByMIB @MIB_India #COVID19India #IndiaFightsCOVID19 #mucormycosis #COVID19Update pic.twitter.com/iOGVArojy1
— ICMR (@ICMRDELHI) May 9, 2021
नाक बंद हो जाना
उपर्युक्त लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।
कोविड के इलाज के बाद नाक बंद होने को बैक्टीरियल साइनसिटिस नहीं मानें।