Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड 1362 नए मामले, कुल संख्या 18 हजार के पार

सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना को रोकने के लिए गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सबसे संपर्क किया।

महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड 1362 नए मामले, कुल संख्या 18 हजार के पार
SHARES


 महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ ही रहा है। तमाम उपाय के बाद भी कोरोना के केस में कमी नहीं आ रही है। गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड 1362 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,120 हो गई है।

अभी एक दिन पहले ही यानि बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1233 नए मामले आए थे जिसके बाद ये आंकड़ा 16,751 हो गया था तो वहीं मुंबई से भी बुधवार को रिकॉर्ड 769 केस आए थे। इसके बाद वहां पर कोरोना के कुल केस 10 हजार पार हो गया था। लेकिन यह आंकड़ा गुरुवार को फिर से बढ़ गया।

सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना को रोकने के लिए गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सबसे संपर्क किया।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य के साथ सहयोग कर रही हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हर चर्चा और निर्देश के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं।

उन्होंने आगे कहा, '' मैं आपसे फोन पर बात कर रहा हूं और आपकी राय ले रहा हूं। आप जो मीडिया में कह रहे हैं वे भी मैं देख और सुन रहा हूं। अगर आप अच्छे सुझाव देते हैं तो मैं प्रशासन से उस पर गौर करने को भी कहता हूं।

ठाकरे ने कहा, ''केन्द्र सरकार भी सहयोग कर रही है। प्रधानमंत्री भी गंभीर मुद्दों पर राय देने के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं।''

इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह निवास लौटने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया। अब नए नियम के मुताबिक प्रवासियों को कोई चिकित्सा प्रमाणपत्र दिखाने की जरूरत नहीं है।

मुंबई के धारावी में गुरुवार को कोरोना के 50 नए मामले फिर सामने आए। इसके बाद यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 783 हो गई है। हालांकि, गुरुवार को धारावी से कोई मौत का केस नहीं आया है। धारावी में कोरोना से अब तक 21 लोगों की जान जा चुकी है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें