Advertisement

महाआरोग्य शिविर !


महाआरोग्य शिविर !
SHARES

दिंडोशी – दिंडोशी में महाआरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिवसेना सासंद गजानन कीर्तिकर व विभाग प्रमुख विधायक सुनील प्रभू के मार्गदर्शन में व नगरसेविका मनीषा पाटील के प्रयासों से केईएम हॉस्पिटल, रोटरी क्लब ऑफ मुंबई वेस्टर्न ईलाइट के सहकार्य से इस आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डेंग्यू, मलेरिया, वायरल फीवर व मधुमेह जैसी बीमारियों की जांच की गई। साथ ही मोतियाबिंद की जांच कर चष्मों का भी वितरण किया गया। जिसका लाभ हजारो नागरिकों ने लिया। साथ ही लोगों को बीमारियों के खिलाफ जागरुक बनाने के लिए पंपलेट्स का भी वितरण किया गया। इस शिविर में तेरणा कॉलेज के विद्यार्थी भी सहभागी हुए। इस अवसर पर महिला विभाग संघटिका अनघा सालकर, पूजा चव्हाण, नगरसेवक प्रशांत कदम, सदाशिव पाटील, सुहास वाडकर, शाखा प्रमुख संदीप जाधव, महिला शाखा संघटक वैभवी पाटील, शिव वाहनी सेना के महा सचिव खालीद खान, समेत अनेक शिवसैनिक कार्यकर्ता-पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें