Advertisement

जसलोक अस्पताल करेगा सेवा में विस्तार, हाईटेक सुविधाओं से युक्त 10 मंजिला अस्पताल का होगा निर्माण

The Jaslok Hospital in Peddar Road is all set to get a ₹300 crore makeover.

जसलोक अस्पताल करेगा सेवा में विस्तार, हाईटेक सुविधाओं से युक्त 10 मंजिला अस्पताल का होगा निर्माण
SHARES

जसलोक अस्पताल मरीजों की सुविधा में बढ़ोत्तरी करने के लिए अपनी सेवाओं में भी विस्तार करने का निर्णय लिया है। इसके लिए वह अलग से एक दस मंजिला इमारत का निर्माण करने का फैसला लिया है। जिसमें कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस कार्य के लिए 300 करोड़ रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सूत्रों के अनुसार साल 2023 तक यह कार्य पूरा हो सकता है। 

इस नई इमारत में आधुनिक ऑपरेशन थियेटर, कैथीटेराइजेशन लैबोरटरी सहित विस्तारित ओपीडी होगी। इसके अलावा यहां बाहरी मरीजों के लिए हाउस क्लिनिक, 50 डे केयर बेड, कैफेटेरिया और एक बढ़िया भोजन रेस्तरां होगा।

सूत्रों के अनुसार संस्थान ने संभावित संचालकों से अच्छी दिलचस्पी मिलने के बाद भी खुद ही विस्तार करने का निर्णय लिया है। अंतरराष्ट्रीय परिचालक समेत छह बोली लगाने वालों ने अस्पताल के परिचालन का अधिग्रहण करने में दिलचस्पी दिखायी है।

जसलोक अस्पताल के मुख्य कार्यकारी जितेंद्र नारायण ने बताया कि, न केवल लोगों के उपचार के लिए बल्कि इसका निर्माण एक भावनात्मक रूप से भी किया जा रहा है। यह मरीजों और उनके परिजनों के लिए एक अनूठा और विश्व स्तर की सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने आगे कहा कि, इसके विस्तार योजना में अतिरिक्त 50 हजार वर्गफुट जमीन पर ईमारत का निर्माण किया जाएगा और इसे अगले पांच-छह साल में लगभग पूरा कर लिया जाएगा।    

सूत्रों के मुताबिक इसके लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा जिसकी राशि आंतरिक उपलब्धता तथा ऋण के जरिये जुटाई जाएगी।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें