Advertisement

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद बिजनसमैन की हुई मौत

यह सर्जरी 15 घंटे तक चली थी, और इसके लिए चौधरी ने 5 लाख रूपये खर्च भी किये थे। लेकिन सर्जरी के अगले दिन शुक्रवार को श्रवण को सांस लेने में दिक्क़त होने लगी। इसके बाद वे पवई के हीरानंदनी अस्पताल पहुंचे। उनके चेहरे और गले में सूजन थी।

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद बिजनसमैन की हुई मौत
SHARES

मुंबई में एक बिजनसमैन की मौत का अनोखा मामला सामने आया है। यह मामला अनोखा इसीलिए है कि जिस वजह से इस बिजनसमैन की मौत हुई ऐसा मामला शायद पहली बार देखने और सुनने को मिला है। 43 साल के इस बिजनसमैन श्रवण कुमार चौधरी की मौत हेयरप्लांटेशन के कारण हो गयी। इस मामले में खुद डॉक्टर भी हैरान हैं। हालांकि अब इस मामले में पुलिस भी जाँच में जुट गयी है।

क्या है मामला?
साकीनाका के रहने वाले श्रवण कुमार चौधरी मुंबई में लॉजिस्टिक बिजनस चलाते हैं। उन्होंने गुरुवार को चिंचपोकली के एक प्राइवेट अस्पताल में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कराई थी। यह सर्जरी 15 घंटे तक चली थी, और इसके लिए चौधरी ने 5 लाख रूपये खर्च भी किये थे। लेकिन सर्जरी के अगले दिन शुक्रवार को श्रवण को सांस लेने में दिक्क़त होने लगी। इसके बाद वे पवई के हीरानंदनी अस्पताल पहुंचे। उनके चेहरे और गले में सूजन थी।लेकिन शनिवार सुबह पौने सात बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

डॉक्टरों के अनुसार मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से अभी यह स्पष्ट नहीं है, हालांकि डॉक्टरों को आशंका है कि शख्स की मौत गंभीर अलर्जिक ड्रग्स रिऐक्शन से हुई है। हालांकि डॉक्टरों ने यह भी बताया कि श्रवण कुमार बीमारी के कारण सदमे में थे। उनके दिल की जांच के लिए एक कार्डियोलॉजिस्ट को भी बुलाया गया था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

श्रवण कुमार के परिजनों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद इस मामले में पुलिस ने ऐक्सिडेंटल केस का मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि चिंचपोकली अस्पताल और वहां के डॉक्टर इस तरह के ट्रांसप्लांट के लिए ऑथिराइडज्ड थे या नहीं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें