Advertisement

वन रूपी क्लिनिक का अनोखा कदम, घर-घर जाकर करेगी ब्लडप्रेशर चेक


वन रूपी क्लिनिक का अनोखा कदम, घर-घर जाकर करेगी ब्लडप्रेशर चेक
SHARES

मुंबई सहित राज़्यभर में ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। यही नहीं कई आंकड़े यह भी कहते हैं कि आने वाले दिनों में अभी और भी मरीज बढ़ सकते हैं। इसे देखते हुए वन रूपी क्लिनिक ने एक कदम उठाते हुए यह तय किया है कि वो घर-घर जाकर लोगों के ब्लड प्रेशर चेक करेंगे, साथ ही 5 अप्रैल से ब्लडप्रेशर जांच के लिए शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। 


घर बैठे होगा ब्लडप्रेशर चेक 

वन रूपी क्लिनिक ने तय किया है कि वे 5 अप्रैल से घर घर जाकर लोगों के ब्लडप्रेशर को चेक करेगी। यही नहीं हर 15 दिन के बाद डॉक्टर खुद उनके घर जाकर उनसे मिलेंगे और उनके स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे।

11 महीने में 47 हजार मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिनमें मात्र 15 हजार लोग ब्लडप्रेशर से पीड़ित थे। इसीलिए इस योजना को लागू किया जा रहा है। इस योजना से लोगों को ब्लडप्रेशर की शिकायत में कमी आयेगी। अभी इस योजना में 1 लाख लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया है। 

डॉ.राहुल घुले, संचालक, वन रुपी क्लिनिक

फैमिली पैक में उपचार  

आपको बता दें कि अभी तक वन रूपी क्लीनिक के कुल 17 सेंटर हैं। सभी क्लीनिकों में जीरो एरर के लिए एक बारकोड सिस्टम बनाया गया है जिसमें सभी रिकॉर्ड्स ऑनलाइन सेव किये गए हैं। वन रूपी क्लिनिक ने मेम्बरशिप के लिए फैमिली पैक की भी शुरुआत की है जिसके अंतर्गत सभी का बेहद ही कम पैसे पर उपचार किया जाएगा। 

टेली कंसलटेंट की सुविधा 
 
वन रूपी क्लिनिक 5 अप्रैल से टेली कंसलटेंट की सुविधा शुरू कर रहा है। जिसके तहत मरीज सीधे डॉक्टरों से सम्पर्क कर सकता है. इसके लिए 9349347272 जारी किये गए हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें