Advertisement

मिसाल : शादी का खर्च बचा कर पैसे दिए कोविड केयर सेंटर में

इस कपल ने आइसोलेशन सेंटर (isolation center) को दी हुई मदद स्थनीय विधायक क्षितिज ठाकुर (MLA kshitij ठाकुर) प्रांत अधिकारी और तहसीलदार के हाथों मदद सौंपी।

मिसाल : शादी का खर्च बचा कर पैसे दिए कोविड केयर सेंटर में
SHARES

शादी ब्याह में लाखों करोड़ों का खर्च करने वालों की कोई कमी नहीं है, लोग अपनी झूठी शान के लिए लाखों करोड़ों का वारा न्यारा कर देते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जो फालतू दिखावटी और खर्च ना कर सामाजिक कार्य के लिए पैसे दान कर देते हैं। कोरोना काल मे ऐसी भी खबरें देखने को मिली जंहा लोगो ने मास्क पहन कर और सादे तरीके से विवाह सम्पन किया तो वहीं वसई के रहने वाले एक जोड़े ने एक ऐसी मिसाल पेश की है जिससे लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं।

वसई (vasai) के रहने वाले कपल एरिक लोबो और मर्लिन तुसकानो ने बेहद ही सिंपल तरीके से शादी की और बचे हुए पैसे से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर को 50 बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और गाड़ी देकर उनकी मदद की।

यही नहीं इसके पहले इन दोनों ने लॉकडाउन (lockdown) में ज़रूरतमन्दों को खाने के लिए कम्युनिटी किचन (community kitchen) से लेकर प्रवासी मजदूरों (migrant workers) को घर भेजने जैसे सामाजिक कार्यों मेंं भी बढ़चढ़ कर मदद की थी।

20 जून शनिवार को शादी के बंधन में बंधने वाले इस जोड़े ने वसई के एक चर्च में विवाह किया। इन्होंने आइसोलेशन सेंटर (isolation center) को दी हुई मदद स्थनीय विधायक क्षितिज ठाकुर (MLA kshitij ठाकुर) प्रांत अधिकारी और तहसीलदार के हाथों मदद सौंपी।

इस मदद के साथ इस कपल को आर्शीवाद देने के लिए कई मरीजों के हाथ उठ रहे हैं। कपल का कहना था कि, वे आगे भी इस तरह से लोगों की मदद करते रहेंगे।

आपको बता दें कि मुंबई से सटे वसई में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) अपना पैर पसार रहा हैं। हालांकि वहां मुंबई की तरह स्थिति गंभीर नहीं है लेकिन प्रशासन की देखरेख और चुस्ती के कारण वहां Covid-19 की स्थिति कंट्रोल में है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें