जहां एक तरफ बारिश थम सी गई है तो वही दूसरी ओर अक्टूबर हीट ने मुंबईकरो के लिए एक नई परेशानी खड़ी कर दी है। अक्टूबर हीट के कारण लोगों को लगातार पसीने आ रहे है जिससे त्वचा संबंधित बीमारियां भी अब लोगों में फैलने लगी है। विशेष रूप से सन एलर्जी के मामलों में पिछलें साल की तुलना में इस साल 20 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी देखी गई है।
फंगल इंफेक्शन, गर्मी फोड़े और सन एलर्जी की शिकायत
मुंबई के कई बीएसी अस्पतालों में इन दिनों त्वचा से संबंधित बीमारियों के मामले आ रहे है। पिछले कुछ दिनों हर दिन लगभग 35 से ज्यादा रोगी अस्पतालों में जा रहे है जिन्हे त्वचा की समस्याओं की शिकायत है। फंगल इंफेक्शन, गर्मी फोड़े और सन एलर्जी की शिकायत करने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है।
कैसे करे बचाव
त्वचा से संबंधित बीमारियों से बचने के लिए जितना हो सके उतना पानी पीये। इसके साथ ही तरबूज, मोसंबी का ज्यूस और अन्य प्रकार के ज्यूस पिये। हो सके तो चेहरे पर पुमाल बांधकर निकले। दिन में दो बार स्नान करे और एक अच्छी सनस्क्रीन का उपयोग करे।
यह भी पढ़े- शिव स्मारक: 24 अक्टूबर से होगा काम शुरू, 643 करोड़ रूपये अतिरिक्त लागत बढ़ी