मुंबई के चांदिवली इलाके में एक घर की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि जबकि तीन लोग घायल हो गए। मौके पर फायर ब्रिगेड, मुंबई पुलिस और बीएमसी के लोगों ने पहुंच कर दबे लोगों को रेस्क्यू किया। बताया जाता है कि यह दीवार भारी बारिश के चलते गिरी। इसके पहले भी मलाड और डोंगरी इलाके में इस तरह के हादसे में कई लोगों के जान जा चुकी है।
क्या था मामला?
शुक्रवार को सुबह से ही बारिश हो रही थी, इसी बारिश के चलते अचानक घाटकोपर के चांदिवली में एक दीवार भरभरा कर गिर पड़ी।
दीवार गिरने से फुटपाथ पर से जा रहे एक शख्स चंद्रकांत शेट्टी की मौत हो गई जबकि तीन लोग दीवार के नीचे दब गए।
हादसे की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड, मुंबई पुलिस और बीएमसी कर्मियों ने पहुंच कर बचाव कार्य किया।
इस हादसे में घायल तीनों लोगों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जाती है।
Mumbai: One died after a wall collapsed in a housing society in Sakinaka, today. More details awaited. pic.twitter.com/4qTKX7Efy5
— ANI (@ANI) August 2, 2019
गौरतलब है कि इसके पहले भी मलाड इलाके में दीवार गिरने से लगभग 32 लोगों की मौत हो गयी थी, यही नहीं डोंगरी इलाके में भी बिल्डिंग गिरने से 13 लोगों की मौत हो गयी थी। बताया जाता है कि यह सभी हादसे तेज बारिश के चलते घटित हुए थे।