Advertisement

अँधेरी के पम्पिंग स्टेशन की जगह पर मेट्रो 2 का इलेक्ट्रिक सब स्टेशन


अँधेरी के पम्पिंग स्टेशन की जगह पर मेट्रो 2 का इलेक्ट्रिक सब स्टेशन
SHARES

दहिसर पूर्व से अँधेरी पूर्व तक चलने वाली मुंबई मेट्रो 2 योजना के लिए अँधेरी में बीएमसी के पम्पिंग स्टेशन के लिए आरक्षित जगह पर विद्युत् उपकेन्द्र (इलेक्ट्रिक सब स्टेशन) बनाया जाने वाला है। विद्युत उपकेन्द्र के लिए चुनी हुई जगह अगले 30 सालों तक भाड़े पर ली जाएगी। अब इस जगह को लेने के लिए एमएमआरडीए प्रयासरत है।

बता दें कि मुंबई मेट्रो 3 के लिए मनपा की तरफ से 17 भूखंड 30 सालों के लिए भाड़े पर देने के प्रस्ताव को मनपा सभागृह ने निरस्त कर दिया था। उसके बाद सरकार ने विशेष एकाधिकार का प्रयोग करते हुए इन सभी जगहों को कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू की है। इसी आधार पर मेट्रो 3 के बाद अब मुंबई मेट्रो 2 a के बाद इलेक्ट्रिक सब स्टेशन के लिए अँधेरी पूर्व स्थित पम्पिंग स्टेशन के लिए आरक्षित 4000 स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल की जगह देने की मांग एमएमआरडी' ने किया है।

पिछले साल यानी दिसंबर में जगह का मुआयना के लिए मनपा के अधिकारीयों के साथ एमएमआरडी ने इलेक्ट्रिक सब स्टेशन के लिए जगह की जरुरत महसूस की। यही नहीं एमएमआरडी ने इस जगह की आरक्षण को हटाने के लिए सरकार से मंजूरी भी ले ली है। इसीलिए भूखंड जस का तस एमएमआरडी को देने का प्रस्ताव प्रशासन ने दिया है। जब यह प्रस्ताव सुधार समिति के पास मंजूरी के लिए आएगा तो सभी की नजरें इस पर टिकी होंगी की सत्ता पक्ष इस पर क्या रवैया अपनाता है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 






Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें