Advertisement

वास्तु नहीं आया पसंद, Mhada को लौटाया लॉटरी में जीता हुआ करोड़ो का फ्लैट

म्हाडा ने अब तक जितने भी फ़्लैट बेचा है उनमें 5.08 करोड़ रुपए वाला फ्लैट म्हाडा की तरफ से अब तक सबसे महंगा वाला फ्लैट था, लेकिन इसी फ्लैट को शिर्के ने खराब वास्तु बताते हुए लौटा दिया।

वास्तु नहीं आया पसंद, Mhada को लौटाया लॉटरी में जीता हुआ करोड़ो का फ्लैट
SHARES

म्हाडा (महाराष्ट्र हाउसिंग एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ) में घर मिले यह हर किसी का सपना होता है, लेकिन एक शख्स ने पिछले साल म्हाडा में निकले 5.8 करोड़ के एक फ्लैट को मात्र इसीलिए लौटा दिया क्योंकि इस शख्स को फ़्लैट का वास्तु पसंद नहीं आया। इस शख्स का नाम विनोद शिर्के है जो शिवसेना के कार्यकर्ता भी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विनोद शिर्के को पिछले साल म्हाडा की लॉटरी में 2 फ्लैट मिले थे। जिसमें एक फ्लैट की कीमत 4.99 करोड़ तो दूसरे फ़्लैट की कीमत 5.08 करोड़ रुपए थी। यही नहीं म्हाडा ने अब तक जितने भी फ़्लैट बेचा है उनमें 5.08 करोड़ रुपए वाला फ्लैट म्हाडा की तरफ से अब तक सबसे महंगा वाला फ्लैट था, लेकिन इसी फ्लैट को शिर्के ने खराब वास्तु बताते हुए लौटा दिया।

मीडिया के हवाले से कहा गया है कि शिर्के ने यह फ्लैट वास्तु सलाहकार के कहने पर लौटाया। विनोद शिर्के के मुताबिक उन्होंने 2 फ्लैट जीते थे लेकिन वास्तु सलाहकार के बाद वे अब 5.08 करोड़ रुपए वाला फ्लैट लौटा देंगे। इस बारे में म्हाडा के एक अधिकारी ने कहा कि, शिर्के ने अपना फैसला विभाग को बता दिया है अब प्रक्रिया के अनुसार वेटिंग लिस्ट में आने वाले लोगों को फ्लैट की पेशकश की जाएगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें