Advertisement

इस Friendship Day ये बॉलीवुड गानें तो बनते हैं

हम प्यार में होते हैं तो प्यार भरे गाने सुनते हैं और दोस्ती में होते हैं तो खास तरह के इमोशनल गाने सुनते हैं। तो हम आपके लिए ऐसे ही बॉलीवुड के 7 गानें लेकर आए हैं जिसे सुनकर आपकी दोस्ती और भी गहरी होगी।

इस Friendship Day ये बॉलीवुड गानें तो बनते हैं
SHARES

जिस पर पूरी तरह से भरोसा करके सब कुछ शेयर किया जा सके, जिसकी समस्या आपको अपनी भी समस्या से बड़ी लगे, जिसके लिए आपकी जान भी कम पड़े इसे ही कहते हैं असल दोस्ती। वैसे तो दोस्ती को सेलिब्रेट करने का कोई खास दिन नहीं हो सकता, पर लंबे अरसे से जिस तरह से हम अलग अलग त्योहार अलग अलग दिन पर सेलिब्रेट करते आ रहे हैं। उसी तरह अगस्त के पहले रविवार को हम ‘फ्रेंडशिप डे’ सेलिब्रेट करते हैं और जब हम कोई चीज सेलिब्रेट करते हैं तो उसमें खूबसूरत गानों का अहम रोल होता है। 

हम प्यार में होते हैं तो प्यार भरे गाने सुनते हैं और दोस्ती में होते हैं तो खास तरह के इमोशनल गाने सुनते हैं। तो हम आपके लिए ऐसे ही बॉलीवुड के 7 गानें लेकर आए हैं जिसे सुनकर आपकी दोस्ती और भी गहरी होगी। तो इस 'फ्रेंडशिप डे' ये गाने दोस्तों के साथ मिलकर रिक्रिएट कीजिए।


1. तेरे जैसा यार कहां    

यह गाना 1981 में आई फिल्म ‘याराना’ का है, जो अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था। इस गाने को आवाज किशोर कुमार ने दी थी। वर्षों के बाद भी यह गाना आज भी उतना ही पॉपुलर है।


2. जाने नहीं देंगे तुझे


यह गाना राजकुमार हिरानी की फिल्म '3 इडियट्स' का है। इसे तीन दोस्तों आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन के बीच फिल्माया गया था। 


3. ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे

यह गाना फिल्म 'शोले' का है। इसे अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र पर फिल्माया गया था। किशोर कुमार और मन्ना डे ने अपनी आवाज से इस गाने में जान फूंक दी थी। 


4. दिल चाहता है

यह गाना फिल्म का टाइटल सॉन्ग है, इसे तीन दोस्त आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना के बीच फिल्माया गया था। गाने को शंकर महादेवन ने आवज दी है। 


5. बेहती हवा सा था वो

यह गाना राजकुमार हिरानी की हिट फिल्म '3 इडियट्स' का है। इस गाने को शान और शानतनु ने गाया था। यह फिल्म बेहद लोकप्रिय है।    


6. यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है

यह गाना वाकई बेहद खूबसूरत है, इसे इस फ्रेंडशिप दोस्तों के साथ मिलकर रिक्रिएट किया जा सकता है।


7. ताके झाके

यह गाना क्वीन फिल्म का है, जिसे कंगना रनौत और लिसा हैडन पर फिल्माया गया है। इसे अरजीत सिंह ने अपनी जबर्दस्त मधुर आवाज दी है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें